सपना चौधरी की लेटेस्ट तस्वीरों से मचा तहलका, जानिए पूरा माजरा

हरियाणावीं डांसर सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट 4 तस्वीरें शेयर कर के तहलका मचा दिया है। दरसल इन तस्वीरों में सपना के हाथों में गन पकड़ी हुई है। इसे देख कर यूज़र ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘अब कहां है पुलिस, ओपन लेकर ही घूम रही है।”

गौरतलब है कि सपना चौधरी की तस्वीरों में उन्हें ऑल वेस्टर्न आउटफिट में देखा जा सकता है। सपना का हॉट अंदाज़ देखकर सबके होश उड़े हुए हैं। सपना हाई हील्स पहनकर गाड़ी के पास खड़ी होकर बोल्ड पोज देती हुई नजर आ रही है। सपना चौधरी की तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि यह किसी गाने के सेट का बैकग्राउंड है। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘थमने नू लागे मोम का से, ना ना छोरी का दिल स्टोन का से!’

सपना चौधरी हरियाणा की लोकप्रिय डांसर हैं। उन्होंने बिग बॉस में भी काम किया है। वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है। वह लाइव परफॉर्म करने के लिए फेमस है। सपना का डांस फैंस को काफी पसंद आता है। ल ही में उन्हें एक बेटी भी हुई है, इसके बावजूद वह कई शादियों में डांस करती हुई नजर आती है।

LIVE TV