दिवंगत अभिनेत्री सुरेखा सीकरी की आखिरी फिल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Zee5 की अपकमिंग फ़िल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ का ट्रेलर रिलीज़हो गया हैं। यह फिल्म सबसे वायरल घटना पर आधारित है जहां ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ एक नोट पर लिखा गया था।

Sonam Gupta Bewafa Hai Trailer: The film's trailer is full of great comedy  and message, Jassi and Surbhi's acting will win hearts | My India News

फिल्म का ट्रेलर प्रेस वेबिनार के दौरान फिल्म के कलाकारों और निर्देशक की उपस्थिति में जारी किया गया था। फ़िल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थापित है और ट्रेलर की शुरुआत वहीं से होती है। आपको याद होगा, 2016 में 10 के नोट पर सोनम गुप्ता बेवफ़ा है लाइन लिखी हुई थी और इस पर हज़ारों मीम बने थे। इस फ़िल्म में काल्पनिकता के सहारे इसी घटना को कुरेदने और सोनम गुप्ता क्यों बेवफ़ा हुई, इसका पता लगाने की कोशिश की गयी है।

फ़िल्म में लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने सोनम का किरदर निभाया है, जो जीवन से भरी ख़ुशमिज़ाज लड़की है। वहीं, जस्सी गिल सिंटू के कैरेक्टर में है, जो सोनम के प्यार में दीवाना है। अपने किरदार के बारे में जस्सी ने कहा- “मुझे याद है कि इस घटना ने दर्शकों के बीच इतनी उत्सुकता पैदा कर दी थी और वास्तव में कोई नहीं जानता था कि यह क्या था। ट्रेलर बिल्कुल वैसा ही है, जैसा मैंने इसकी कल्पना की थी जब मुझे स्क्रिप्ट सुनाई गई थी। मुझे ट्रेलर बहुत पसंद आया। यह शुरू से अंत तक बहुत मजेदार लग रहा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे और अधिक प्यार देंगे।”

सुरभि ज्योति का यह हिंदी फ़िल्म डेब्यू है। इससे पहले उन्होंने कुछ पंजाबी फ़िल्में की हैं। इस साल वो क़ुबूल है 2.0 में ज़ोया के रोल में नज़र आयी थीं, जो उनके टीवी धारावाहिक का वेब वर्ज़न है। 2017 में बरुण सोबती के साथ वो तन्हाइयां में नज़र आयी थीं, जो ऑल्ट बालाजी पर आया था। क़ुबूल है के अलावा टीवी पर सुरभि नागिन, पवित्र रिश्ता, कुमकम भाग्य, जमाई राजा, इश्क़बाज़ जैसे शोज़ में नज़र आ चुकी हैं।

बता दे यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फ़िल्म है, जिसकी कहानी कुछ साल पहले हुई एक ऐसी घटना पर आधारित है, जो सोशल मीडिया में ज़बरदस्त वायरल हुई थी। ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ एक मुद्रा नोट पर लिखा गया था। इस प्रफुल्लित करने वाली फिल्म में सुरभि ज्योति और जस्सी गिल जैसी कुछ अद्भुत प्रतिभाएँ मुख्य भूमिकाओं में हैं।

इसका निर्देशन सौरभ त्यागी ने किया है जबकि पेन स्टूडियो के जयंतीलाल गड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म में दिवंगत अभिनेत्री सुरेखा सीकरी भी नज़र आएंगी, जिनकी यह आख़िरी फ़िल्म है। इनके अलावा फ़िल्म में विजय राज, बिजेंद्र कला, अतुल श्रीवास्तव प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का प्रीमियर 10 सितंबर को ज़ी5 पर होगा।

LIVE TV