ताबूत में अंतिम कील, नए संसद भवन को लेकर राजद के ट्वीट पर भड़की भाजपा

नए संसद भवन के उद्धघाटन को लेकर विपक्ष शुरआत से केंद्र सरकार पर हमलावर है। विपक्ष की मांग को नकारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की नई संसद का उद्धघाटन किया इसी बीच लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी की तरफ से किये गए ट्वीट पर भाजपा भड़क गई।

आरजेडी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट पर भाजपा बौखला गई। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक ट्वीट में संसद भवन की तुलना एक ताबूत से की जो मृत्यु का प्रतीक है। राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने नई संसद की तस्वीर के साथ तस्वीर को ‘ये क्या है?’ के साथ पोस्ट किया। राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने हालांकि कहा कि ट्वीट लोकतंत्र को दफन किए जाने का प्रतिनिधित्व था। “हमारे ट्वीट में ताबूत लोकतंत्र के दफन होने का प्रतिनिधित्व है। देश इसे स्वीकार नहीं करेगा। संसद लोकतंत्र का मंदिर है और यह चर्चा करने की जगह है।

राजद का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करते हुए पट्टिका का अनावरण कर राष्ट्र को समर्पित किया। बौखलाई भारतीय जनता पार्टी ने तुरंत लालू प्रसाद की पार्टी पर पलटवार किया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट को ‘घृणित’ बताते हुए कहा, ‘यह राजद की राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। भारतीय पद्धति में त्रिकोण या त्रिभुज का बहुत महत्व है वैसे तो ताबूत षटकोणीय होता है या 6 भुजाओं वाला बहुभुज होता है।

LIVE TV