
*Mohammad Roman
देश के कई अलग-अलग विश्विद्यालयों में छात्रों की एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्टिंग टेस्टिंग (CUCET) 2021 उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है।

उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म अब 5 सितंबर तक जमा कर सकते हैं। इसी के साथ कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 15, 16, 23 और 24 सितंबर को किया जाएगा। देश के 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में इंटीग्रेटेड अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए इस एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि एजेंसी ने पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार और कासरगोड, केरल में 2 और परीक्षा केंद्र भी जोड़े हैं। इसी के साथ जो छात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी में इंटीग्रटेड यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने चाहते हैं, तो वे उम्मीदवार NTA के सीयूसीईटी पोर्टल, cucet.nta.nic.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।