जम्मू एवं कश्मीर : लश्कर कमांडर के साथ आतंकी ढेर, विरोध प्रदर्शन में नागरिक की मौत, करता था युवाओं की भर्ती

लश्कर ए तैयबाश्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन होने लगा, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लिट्टर गांव में हुई मुठभेड़ में इसी गांव का नसीर मीर और शोपियां जिले का रहने वाला एलईटी का जिला कमांडर वसीम शाह उर्फ उस्मान मारा गया।

आपकों बता दें कि दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी थे जिसमें से एक A++ कैटेगरी का और दूसरा B कैटेगरी का था। जानकारी के अनुसार लश्कर कमांडर वसीम शाह जो आतंकी संगठन के लिए युवाओं की भर्तियां करता था।

पीएम मोदी ने रौशन कर दी बिहार की दिवाली, खोल दिया सरकारी खजाना

आईजी मुनीर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के दोनों आतंकियों के मारे जाने का पुष्टि करते हुए बताया कि आतंकी वसीम शाह को उर्फ अबू उसामा का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है क्योंकि वो लगातार आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहता था और घाटी के युवाओं को आतंकी सगंठन में शामिल करवाने का काम करता था। वसीम शाह के उपर 7 एफआईआर दर्ज थी।

आतंकवादियों के मरने की खबर फैलने के तुरंत बाद मस्जिदों में सार्वजनिक संबोधन करके लोगों से घर से बाहर आने और विरोध प्रदर्शन करने की घोषणाएं की गई।

इसके बाद गांव और उसके आसपास से प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी करने लगे और इस्लाम के समर्थन में नारे लगाने लगे। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए।

मृतक प्रदर्शनकारी की पहचान गुलजार अहमद मीर के रूप में हुई है जिसे गोली लगने के बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, इसके बाद चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए श्रीनगर भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, “घायल को गंभीर हालत में एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।”

इन झड़पों में एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए। गोली लगने से घायल हुए एक और व्यक्ति को श्रीनगर भेजा गया। इलाके से मिली खबरों के अनुसार, कम से कम तीन और लोग पेलेट गन से जख्मी हुए हैं।

मध्यप्रदेश बैठक के अंतिम दिन संघ ने लिया बड़ा फैसला, गांव के जरिए बदलेगा समाज की तस्वीर

लिट्टर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने तड़के अभियान की शुरुआत की थी।

सुरक्षा बलों को करीब आते देख आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

मुठभेड़ वाले स्थान से एक एके-47 और एक एके-राइफल के साथ छह मैगजीन बरामद हुई हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV