अभी-अभी: कास्कर के खुलासे से उड़ी पुलिसवालों की नींद, मोदी सरकार पर लगा धब्बा, चाहते तो कर सकते थे…
मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कास्कर पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद से ही रोजाना नए नए खुलासे कर रहा है। कास्कर ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे करते हुए पुलिस को बताया है कि आईएसआई और पाकिस्तान सरकार की मदद से ही दाऊद दुबई से पाकिस्तान आता-जाता रहता है और यही नहीं बीते दिनों उसकी दाऊद से चार बार बातचीत भी हुई है और ये बातचीत स्थानीय अवैध एक्सचेंजों के माध्यम की जा रही थी।
गौरतलब है कि बीती 19 सितंबर को दाऊद का छोटा भाई इकबाल कास्कर पुलिस की गिरफ्त में आया था। कास्कर ने पूछताछ में बताया है कि पाकिस्तान के करांची के क्लिफ्टन इलाके में स्थित एक दरगाह के पास ही दाऊद का घर है।
दिल्ली ही नहीं हैदराबाद में भी बजा विपक्षियों का डंका, एबीवीपी को मिली करारी हार
इकबाल ने यह भी बताया है कि भारी सुरक्षा के बावजूद भी दाऊद और उसके परिवार का दुबई से पाकिस्तान आना-जाना ट्रेस नहीं हो पाता है।
बता दें कि हाल ही में दाऊद की पत्नी के मुंबई आने को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बारे में बताते हुए कहा है कि 2016 में दाऊद की पत्नी बीबी मजहबी अपने पिता से मिलने मुंबई आई थी और तो और वह यहां लगभग 15 दिनों तक रही भी लेकिन हमारी सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की भनक तक नहीं लग सकी। इस बात का खुलासा भी कास्कर ने ही किया था।
युवती को अगवा कर चलती कार में किया गैंगरेप, फिर पहुंचा दिया अक्षरधाम…
कास्कर पर है ये आरोप
बता दें कि 2016 में एक बिल्डर को धमकी भरा कॉल कर चार फ्लैट की फिरौती मांगने के आरोप में इकबाल कास्कर बीती 19 सितंबर को गिरफ्तार हुआ था। हालाकि इस बात की जानकारी बिल्डर ने खुद पुलिस को नहीं दी थी क्योंकि वह काफी डरा हुआ था। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही ठाणे क्राइम ब्रांच सेल ने इकबाल कास्कर के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया गया।