जमीन का विवाद बना मौत का कारण, लेकिन ऐसे भला कोई कैसे कर सकता है?
रिपोर्ट- दर्पण शर्मा
हापुड़। हापुड़ में एक बार फिर जमीनी विवाद को लेकर रिश्तो का क़त्ल किया गया है। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में जमीन के लिए अपनों ने अपने का खून बहाया है। जमीनी विवाद को लेकर महिला ने अपने पति के भाई (जेठ) को बलकटी से काटकर मौत के घात उतार दिया और फरार हो गयी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और शव को पीएम के लिए भेज दिया और तीन आरोपियों को पकड़ कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।
थाना बहादुरगढ़ के नंगला बड़ गांव में उस समय हड़कमप मच गया जब जमीनी विवाद के चलते अधेड़ व्यक्ति चंद्रभान की उसके घर मे घुसकर बलकटी से काट कर निर्मम हत्या कर दी गई।
ग्रामीणों के अनुसार, चंद्रभान घर मे अकेला रहता था। उसकी पत्नी की काफी समय पूर्व मौत हो गई थी। मृतक के पड़ोस में उसका छोटा भाई ओमप्रकाश भी रहता है।
मृतक चंद्रभान का अपनी भाभी ममता से जमीन का विवाद चल रहा था। आज सुबह करीब 10 बजे ममता ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर अपने जेठ को बलकटी से काट कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया है। आरोपी पत्नी के पति की अगर मानें, तो ममता काफी गुस्सैल प्रवृत्ति की थी। जो आए दिन अपने पति के साथ भी मारपीट किया करती थी। और पति को करंट तक लगाया था। जिससे परेशान हो कर पति भी अपने घर से अलग हो कर दोस्त के यहाँ रह रहा था।
साध्वी निरंजन ज्योति का तीन मुद्दों पर सीधा प्रहार, जानें इन बयानों के सियासी मायने
जब आरोपी ममता अपने पति के साथ मार पीट करती थी। तब उसका भाई उसके बचाया करता था। लेकिन आज चन्द्रभान का नल खराब हो गया, जिस कारण व बाहर नल पर पानी भरने के लिए गया। तभी आरोपी ममता व उसके दो बेटो ने म्रतक चन्द्रभान की बलकटी से काट कर हत्या कर दी।
तंत्र मंत्र से बीमारी ठीक करने के नाम पर मौलवी ने किया महिला से दुष्कर्म
हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ममता सहित उसके दोनों बेटों को हिरासत में लेकर थाने भेज मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।
देखें वीडियो:-