तंत्र मंत्र से बीमारी ठीक करने के नाम पर मौलवी ने किया महिला से दुष्कर्म
रिपोर्ट-आदर्श त्रिपाठी
हरदोई। केंद्र से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा का दावा करें लेकिन महिला उत्पीड़न से जुड़े मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हरदोई में एक तांत्रिक ने अधेड़ उम्र महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
महिला अपनी तबियत खराब होने के कारण तांत्रिक के पास तंत्र मन्त्र और झाड़ फूक कराने गयी थी। जहां तांत्रिक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और बताने पर जान से मारने की धमकी थी। पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज़ करके पीड़ित महिला को डाक्टरी के लिए भेजा है जबकि मामला दर्ज़ होने के बाद तांत्रिक फरार है।
अब अपनी शर्तों पर जी रहा है भारत, आर्थिक और सैन्य महाशक्ति बनने के बहुत करीब
महिला अस्पताल में अपना मुँह छिपाये बैठी इस अधेड़ महिला का आरोप है कि वह काफी समय से बीमार व परेशान रहती है। महिला को किसी ने बताया की शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ले खेड़ा बीबीजई में तांत्रिक युनुस रिज़वी झाड़-फूंक करके बीमारियों का इलाज करता है।
पीड़ित महिला का आरोप है कि इस जानकारी के बाद महिला अपने संग अपने एक रिश्तेदार को लेकर यूनुस के पास इलाज के लिए पहुंची। तांत्रिक यूनुस ने महिला के साथ गए हुए व्यक्ति को कुछ तंत्र मन्त्र के लिए सामग्री लाने के लिए बाहर भेज दिया और इलाज के बहाने महिला को कमरे के अंदर ले गया और दरवाजा बंद करके उसके साथ पहले अप्पतिजनक हरकते करने के बाद उसके विरोध के बाद भी उसके साथ जबरन दुराचार किया ।
डीएम की अनोखी पहल ने पेश किया लोगों के लिए उदाहरण
तांत्रिक ने पीड़ित महिला को किसी के बताने पर जान से मारने और तंत्र क्रिया से उसका नुक्सान करने की धमकी दी। तांत्रिक के चंगुल से आजाद होने पर महिला ने घर पहुंचकर तांत्रिक की करतूत घर में बताई जिसके बाद परिवार के लोग पीड़ित महिला को लेकर पुलिस के पास पहुंचे जहा पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके महिला को डाकटरी परीक्षण के लिए भेजा है। इस बीच आरोपी तांत्रिक घटना के बाद से फरार है।