गुजरात चुनाव : भाजपा के तंज पर कांग्रेस का पलटवार, बोली- डर के मारे मैदान में उतारे 46 दिग्गज

गुजरात विधाननई दिल्ली। जैसे-जैसे गुजरात विधान सभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के लिए यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है। इसी के चलते दोनों ही पार्टियां सूबे की सत्ता पर काबिज होने के लिए पुरजोर कोशिशों में लगी हैं। दोनों ही तरफ से जबरदस्त बयानबाजी का दौर चल रहा है।

अब आधार कार्ड के बिना नहीं होगा आत्मा से पर्मात्मा का मिलन

दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से तमाम केंद्रीय मंत्री राज्य में डेरा डाले हुए हैं तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी टीम के साथ गुजरात के कई दौरे कर चुके हैं।

लेकिन सच तो यह है कि चुनाव सिर्फ रैली मैदान और सड़कों पर ही नहीं लड़ा जा रहा, बल्कि बंद कमरे की रणनीति और सोशल मीडिया पर भी इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर तंज करते हुए लिखा कि इस परियोजना ने दम तोड़ दिया है, इसके लिए उन्होंने एक अखबार की खबर का सहारा लिया था।

बता दें राहुल गांधी रोज कोई न कोई ट्वीट कर केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हैं।

पत्नी को साथ रखने के लिए पतियों को नहीं किया जा सकता मजबूर: SC

राहुल के इस ट्वीट के बाद से बीजेपी के लोग भी सोशल मीडिया पर राहुल और कांग्रेस पार्टी को घेरने में लग गए हैं।

आईटी सेल के प्रभारी ने जारी किया था वीडियो

भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने राहुल की जनसभा का एक वीडियो जारी करते हुए उसमें काफी कम लोगों की मौजूदगी का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, ‘गुजरात में एक बाद एक फ्लॉप होती रैलियां के बाद राहुल गांधी के अलावा सभी कांग्रेसी नेता चुनाव प्रचार छोड़ चुके हैं, जोकि राजतिलक के लिए तैयार नए अध्यक्ष के लिए अच्छी बात है’।

कांग्रेस ने किया पलटवार

भाजपा के हालमे के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए मोर्चा पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘भइया, हमारे उपाध्यक्ष की मौजूदगी बीजेपी को परेशान नहीं करती तो 40 मंत्री और 6 मुख्यमंत्री राज्य में प्रचार के लिए क्यों उतारे हैं।

उन्होंने कहा कि यही राहुल की लोकप्रियता को दर्शाता है। आखिर क्यों रोज झूठ का सहारा ले रहे हो। प्रियंका ने मुंबई आतंकी हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद की रिहाई पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

J&K: कांग्रेस नेता के घर पर आतंकियों ने बोला धावा, अंधाधुंध फायरिंग

साफ है कि बीजेपी और कांग्रेस जमीन के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि यही एक ऐसा माध्यम है, जिससे राज्य के कोने कोने तक अपनी बात पहुंचाई जा सकती है।

LIVE TV