भाजपा चाहे जितना भी परेशान कर ले, हम नहीं झुकेंगे : राबड़ी

लालू प्रसाद की पत्नीपटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके परिवार के सदस्यों को कितना भी परेशान कर ले, वे न टूटेंगे और न झुकेंगे। राबड़ी देवी ने शुक्रवार को पटना में संवाददाताओं से कहा, “सभी लोग मिलकर हमारे परिवार को खत्म करना चाहते हैं। हमें डराना चाहते हैं, लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं। हमारे परिवार को एक लाइन में खड़ा करके गोली भी मार दी जाएगी, तब भी हम झुकने वाले नहीं हैं।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मिलकर हमारे परिवार को परेशान करने में लगे हैं, लेकिन हमलोग सभी परेशानी झेलने को तैयार हैं।”

अभी-अभी : देश के सामने खुला पीएम मोदी की देशभक्ति का ढोंग, खिलाफत में उतरी भाजपा, खतरे में आई…

बिहार के भागलपुर में हुए सृजन घोटाले की चर्चा करते हुए उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में उचित तरीके से मामले की जांच संभव नहीं है।

अभी-अभी : जेल में बलात्कारी बाबा का बड़ा कांड हुआ फेल, इस बार हनीप्रीत नहीं पुलिसवालों को मिली…

राबड़ी ने कहा, “हमारे साथ बिहार की जनता है।”

LIVE TV