
विवादित कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री अपनी बिहार यात्रा को लेकर चर्चाओं में है। उनकी सभा के चलते सियासी पारा भी गरम है। जहाँ एक तरफ भाजपा उनका खुलकर समर्थन कर रही है वही दूसरी तरफ लालू ने पूछे जाने धीरेन्द्र शास्त्री की लोकप्रियता को झटका देते हुए कहा की यह बागेश्वर कौन है।

हिन्दू रास्त्र की मांग वाले बयान पर विवादित उपदेशक धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणियों को खारिज करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि ऐसी टिप्पणी करने वाले स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पैदा भी नहीं हुए थे। नीतीश कुमार ने कहा कि हर किसी को अपने धर्म का पालन करने की इजाज़त है लेकिन इस तरह की टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है। इससे पहले, राजद नेता तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने मण्डली के दौरान बिहारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था।
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी शास्त्री की लोकप्रियता को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि “बाबा बागेश्वर कौन है? क्या वह बाबा भी हैं?”। बता दें की धीरेन्द्र शास्त्री आए दिन अपनी विवादित टिप्पड़ियों के चलते चर्चाओं में रहते हैं। उन्ही की इसी छवि की वजह से तेज प्रताप यादव ने उनके बिहार आने से पहले धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के चेतावनी दे डाली थी।