जेल में नहीं आई लालू को नींद, अब तनहाई के आलम में गुजरेगा दिन

लालू प्रसाद यादवनई दिल्ली| बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव एक बार फिर जेल पहुंच गए हैं. 1997 में चारा घोटाला सामने आने के बाद उन्हें शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया और तत्काल प्रभाव से जेल भेज दिया. फ़िलहाल वो रांची की बिरसा मुंडा जेल में कैद हैं.

लालू प्रसाद यादव की पहली रात

इस जेल में लालू को वीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं लेकिन फिर भी उनकी पहली रात उलझन और बेचैनी से भरी रही. जेल में लालू रात भर करवटें बदल-बदल कर सुबह होने का इंतज़ार करते रहे.

यह भी पढ़ें : अनाथों पर बरस रही 157 साल पुराने कैथ्रेडल चर्च की ममता

जेल में लालू यादव को जो कमरा दिया गया है, उसमें अटैच टॉयलेट बाथरूम है. कमरे में एक चौकी, कंबल, तकिया, मच्छरदानी है. कमरे में एक टीवी भी है. लालू यादव को कैदी नंबर 3351 दिया गया है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने जेल प्रबंधन को लालू को पहनने के लिए कुर्ता-पायजामा और गर्म कपड़ों के अलावा दवाई भी दी थी. जेल में लालू ने किसी से बात नहीं की. वे शांत दिखे.

यह भी पढ़ें : अनाथों पर बरस रही 157 साल पुराने कैथ्रेडल चर्च की ममता

जहां लालू रात भर बेचैन रहे वहीं उन्हें आज का दिन भी तनहाई के आलम में बिताना होगा. क्योंकि रविवार की वजह से उन्हें किसी भी बाहरी व्यक्ति, नाते-रिश्तेदार से नहीं मिलने दिया जाएगा.

इससे पहले, चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुना दिया. इसमें लालू यादव को दोषी करार दिया गया. साथ ही 15 आरोपियों को दोषी करार दिया गया. इस मामले में जगन्नाथ मिश्रा के साथ 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. सजा का ऐलान 3 जनवरी को होगा.

LIVE TV