Lakhimpur Kheri Violence: प्रियंका गांधी ने शुरू किया आमरण अनशन, तस्वीर आयी सामने

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिसे में हिरासत में लिए जाने के बाद अब कांग्रेस पार्टी की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका गांधी ने कहा है कि जब तक लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार से नहीं मिलने दिया जाएगा तब तक अन्न ग्रहण नहीं करूंगी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि प्रियंका और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा समेत कुछ वरिष्ठ नेता लखीमपुर खीरी जा रहे थे, तभी तड़के करीब पांच बजे रास्ते में सीतापुर में उन्हें हिरासत में ले लिया गया और पीएसी के परिसर में भेज दिया गया. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर प्रियंका से धक्का-मुक्की का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस महासचिव किसानों का दर्द बांटने जा रही थीं और उन्हें इस तरह से रोका जाना अलोकतांत्रिक है।

अजय कुमार लल्लू का कहना है कि इस सरकार का मुकदमा दर्ज़ न करना, कार्रवाई न करना, गिरफ़्तारी न करना क्या दर्शाता है? अगर प्रियंका गांधी उस परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करना चाहती हैं तो इस सरकार को किस बात का डर है?

बता दें कि सीतापुर में हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी का झाड़ू लगाते हुए वीडियो सामने आया। हिरासत के बाद उन्हें एक कमरे बंद रखा गया। गेस्‍ट हाउस के कमरे में अपने हाथों से झाड़ू लगाती नज़र आईं प्रियंका का ये वीडियो 42 सेकेंड का है। ये वीडियो कांग्रेस के ट्वि‍टर हैंडल से हैशटैग लखीमपुर, हैशटैग किसान और हैशटैग लखीमपुर खीरी के साथ ट्व‍ीट किया गया है। इसके साथ ही पार्टी की ओर से लिखा गया है-संघर्ष की तस्वीर….सीतापुर के इसी गेस्टहाउस में श्रीमती प्रियंका गांधी को हिरासत में रखा गया है।

LIVE TV