Lakhimpur Kheri: किसानों को रौंदते हुई जा रही SUV कार वाला वीडियो हुआ वायरल

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Incident) जिले में हुई किसानों की मौत के मामले से राजनीति तेज़ हो गई है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर आरोप है कि उन्होंने किसानों को अपनी कार से रौंदने की कोशिश की है। इसी बीच सोशल मीडिया पर चौंका देने वाली वीडियो (Lakhimpur Kheri Video) सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक SUV कार विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंदते हुए जा रही है। बता दें कि इस मामले में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत हुई है।

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पार्टी सत्यापित करने में जुट आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता प्रदेश प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) और कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) द्वारा इस वीडियो (Lakhimpur Kheri Video) को शेयर किया गया है। हालांकि पुलिस द्वारा अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए ये कहा नहीं जा सकता है कि इस SUV कार का ड्राइवर कौन है।

LIVE TV