लखीमपुर केस: राकेश टिकैत ने दी चेतावनी, ‘आशिष मिश्र बाहर आए तो..’

दिलीप कुमार

लखीमपुर खीरी हत्या कांड के मुख्य आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से 10 फरवरी को जमानत मिल गया था। 15 फरवरी मंगलवार को एक तरफ उनको शाम 5 बजे तक जेल से बाहर आना है, तो दूसरी तरफ भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत प्रशासन को जेल के बाहर धरना देने की चेतावनी दी है।

दरअसल मंगलवार शाम पांच बजे तक मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की रिहाई होनी है, जिसे लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा लखीमपुर खीरी हिंसा प्रकरण पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा, जिसमें 4 किसान समेत 8 लोग मारे गए थे। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य राकेश टिकैत ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आशीष जेल से बाहर आए तो हम जेल के बाहर ही धरना देंगे।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव चल रहा है, इसी बीच किसान आन्दोलन के प्रमुख चेहरा राकेश टिकैत ने बीजेपी को निशाना साधते हुए कहा कि कुख्यात लखीमपुर खीरी प्रकरण को पूरे देश और दुनिया ने देखा। जघन्य अपराध करने के बाद भी आशीष मिश्रा को तीन महीने के भीतर जमानत मिल गया। टिकैत नें पत्रकारों से कहा कि इसे हर कोई देख रहा है।

उन्होनें कहा तो क्या ऐसी तनासाही सरकार की जरूरत है या इस तरह की व्यवस्था की जरूरत है, जिसमें कोई व्यक्ती जो एक वाहन के नीचे लोगों को कुचलता है, और कैसे तीन महीने के भीतर कैसे जेल से बाहर निकल जाता है। आने वाले समय में वे जनता के साथ कैसा व्यवहार करेंगे ? ये हमारे मुद्दे हैं और लोगों को समझने की जरूरत है।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जब इस मामले की ऑन लाइन सुनवाई हो रहा तब बिजली गुल हो गई थी।
गौरतलब है कि गन्ने के खेती वाला जनपद लखीमपुर खीरी में कुल आठ विधान सभा क्षेत्र है। इस जनपद का चुनाव तीसरे चरण में होना है।

LIVE TV