Video: हाथ जोड़कर खड़े रहे आडवाणी, मोदी ने नहीं दिया ‘भाव’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा में मुख्यमंत्री बिप्लब देब के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। यहां पहुंच कर पीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया जिसकी आलोचना सोशल मीडिया पर हो रही है। दरअसल ये वाक्या उस वक्त का है जब पीएम मोदी मंच पह पहुंचे थे। स्टेज  बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया, लेकिन मोदी उन्हें नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गए।

आडवाणी

पीएम आगे बढ़ते रहे और वह सीधे आडवाणी के बगल में बैठे त्रिपुरा के पूर्व सीएम मानिक सरकार के पास पहुंचे। पीएम मोदी ने मानिक सरकार से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और उनसे बातें भी कीं। इसके बाद पीएम मोदी मुरली मनोहर जोशी की ओर बढ़े और दोनों ने एक दूसरे को नमस्कार किया।

यह भी पढ़ें-सुषमा स्वराज ने फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात की

ये पुरा किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग पीएम मोदी की कड़ी निंदा कर रहे हैं। वहीं एक अभिषेक गुप्ता नाम के एके यूजर ने फेसबुक पर वीडियो के साथ लिखा कि आडवाणी जी की रैलियों में भोंपू बजाने वाले मोदी की अकड़ तो देखो।

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘भारतीय संस्कृति का तकाजा था कि अपने से बड़े आडवाणी का आदर करते, खासकर उस आडवाणी की जिन्होंने उन्होंने मोदी का करियर बनाया….मुसीबत के समय मदद की…’।

यह भी पढ़ें-जीएसटी परिषद की बैठक आज, इन्हें मिलेगी राहत और बढ़ेगा 3 महीने का समय!

बता दें कि मोदी ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि जब वो राजनीति में नहीं थे तो आडवाणी के इंटरव्यू़ से उन्हें  काफी प्रेरणा मिलती थी। आडवाणी के विचार पढ़ कर उनके विचार को धार मिलती थी।

LIVE TV