KXI के कप्तान केएल राहुल RCB के खिलाफ प्रदर्शन से हैं काफी संतुष्ट

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हैं। 97 रन से बड़ी जीत मिलने के बाद उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। आइपीएल 2020 में पंजाब की टीम की यह पहली जीत है। इससे पहले उसे दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था।  पंजाब की टीम के द्वारा ट्वीटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में टीम के कप्तान ने कहा कि पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। इससे काफी खुश। पिछले दो मैचों में जिस तरह का जज्बा टीम ने दिखाई है वह काफी अच्छा है। 

राहुल ने मैच में 69 गेंदों पर नाबाद 132 रनों की पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने विराट की टीम को 207 रनों का विशाल टारगेट दिया। इस साल आइपीएल शतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। वह उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी टीम परे टूर्नामेंट में इसी तरह प्रदर्शन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि हम यहां से एक टीम के तौर पर एकजुट होकर खेलेंगे और इसी तरह से अपने फैंस के लिए शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे। जब आप 97 या 100 रन से जीत दर्ज करते हैं तो यह दिखाता है कि आपकी टीम का प्रदर्शन कितना बढ़िया रहा है। हम वास्तव में सभी खिलाड़ियों के प्रयासों से संतुष्ट हैं

राहुल ने इस मैच में कई कीर्तिमान अपने नाम किए। वह इस मैच के दौरान 132 रनों की पारी खेलकर आइपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। इस दौरान उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ा। राहुल ने इस मैच में आइपीएल में 2000 रन पूरा किए। उन्होंने 60 पारी खेली। जबकि सचिन ने इसके लिए 63 पारी खेली थी। पंजाब की तरफ से युवा स्पिनर रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन और ने तीन-तीन विकेट लिए औऱ आरसीबी की टीम को 109 रनों पर रोक दिया। 

LIVE TV