
लंदन। कभी जीत का दूसरा नाम मानी जाने वाली विराट कोहली की कप्तानी पर आनेवाले समय में बोली लगने वाली हैं। नहीं नही गलत समझ रहें है आप। ये बोली पैसों को लेकर नहीं बल्कि इंग्लैंड दौरे पर कोहली की खराब कप्तानी को लेकर उठे सवालों से खड़ा हुआ हैं।
दरअसल इंग्लैंड में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर कोहली की कप्तानी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई मौके पर कोहली की निर्णय पर दिग्गजों ने सवाल उठाएं हैं इस लिस्ट में पहली कड़ी में शामिल हैं भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर।
सुनील गावस्कर ने कोहली की कप्तानी पर तंज कसते कहा- कि कोहली की कप्तानी में अब वह पहले जैसी बात नही। गावस्कर ने कहा, ”कोहली की कप्तानी में अब पहले जैसी बात नहीं हैं इंग्लैंड दौरे पर उनकी कप्तानी साधारण दर्जे की थीजिसकी समीक्षा करना बहुत जरुरी हैं।
यह भी पढेंः- ओवल टेस्ट में राहुल के शतक से भारत की उम्मीदें कायम
वहीं गावस्कर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतकर कोहली ने अपना का लोहा मनवाया था। लेकिन इंग्लैंड दौरे पर ऐसी करिश्माई देखने को नही मिली जो कि एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान नहीं होती कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ करते गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड में कोहली की बल्लेबाजी का कोई जवाब नही था। लेकिन एक बल्लेबाज तभी साबित होता है जब उसकी टीम जीतती हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े किये थे । हुसैन का कहना था कि इंग्लैंड दौरे पर कोहली की कप्तानी साधारण थी जिससे कई मौके पर टीम इंडिया को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
बता दें कि आनेवाले एशिया कप में विराट कोहली को आराम दिया गया और उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई हैं। अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि अगर कहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करती हैं। तो कप्तानी को लेकर विराट कोहली को रोहित शर्मा से चुनौती मिल सकती हैं। बहरहाल टीम इंडिया की कप्तानी कोई भी करें लेकिन एक खेल प्रशंसक को खुशी तभी मिलती हैं जब उनकी टीम जीतती हैं।