नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को साल 2017-18 का सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया है. इससे पहले कोहली दो बार ये खिताब अपने नाम कर चुके हैं. कोहली ने यह पुरस्कार साल 2011-12 और 2013-14 में हासिल किया था.
कप्तान विराट कोहली का गजब कारनामा
विराट के साथ ही भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज चुना गया है जबकि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट इस साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज चुने गए.
गुजरे जमाने के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
Wrapping up with a picture of all the guests! ❤️#CEATCricketAwards pic.twitter.com/DLoBwAvkqJ
— CEAT Cricket Rating (@CEAT_CCR) May 28, 2018
महिला क्रिकेट की बात करें तो भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की नाबाद 171 रन की पारी को साल सबसे बेजोड़ पारी से नवाजा गया है. हरमनप्रीत ने ये पारी आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल विश्व कप में खेली थी.
साथ ही मयंक अग्रवाल को साल का सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी और शुभमान गिल को सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 खिलाड़ी चुना गया है.
यह भी पढ़ें : वॉटसन का दमदार शतक, चेन्नई बना तीसरी बार चैंपियन
अफगानिस्तान के राशिद खान को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज का पुरस्कार मिला जबकि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को ‘पॉपुलर च्वाइस अवार्ड’ से नवाजा गया है.
सम्मान समारोह में विराट कोहली की जगह टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा अवॉर्ड लेने पहुंचे. विराट को आईपीएल मैच के दौरान चोट लग गई थी.
.