1 मिनट में जानें कौन देख रहा है आपकी Facebook Profile? अभी जानिए इस आसान Trick को

आज के समय में ज्यादातर युवा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हैं। उन्ही में से एक है फेसबुक जोकि काफी पॉपुलर भी है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ये जान सकते हैं की कौन-कौन आपकी प्रोफाइल देख रहा है?

फेसबुक पर हमारे जानने वाले भी जुड़े होते हैं और कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिनसे हमारा परिचय नहीं होता है। ऐसे में अगर आपको ये पता चल जाए कि कितनें लोगों ने आपकी फेसबुक प्रोफाइल देखी है तो आपको कैसा लगेगा। आइये जानते हैं एक ऐसी Trick जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल को किसने चेक किया है।

Samsung का बड़ा ऑफर, 128GB वाले इस फोन की कीमत में हुई कमी

इसके लिए आपको लैपटॉप डेस्कटॉप यूज करना होगा। मोबाइल पर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल नहीं पाएंगे। सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ब्राउजर खोलना होगा और उसमें अपने फेसबुक अकाउंट पर Login करना होगा। अकाउंट में लॉग-इन करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा और फिर उसके बाद राइट(दाहिने ओर) Click करना होगा। वहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको ‘View Page Source’ पर जाना होगा। आपको बता दें कि ‘व्यू पेज सोर्स’ पर जाने के लिए आप CTRL+U कमांड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अब इसके बाद, CTRL+F कमांड दें और फिर BUDDY_ID सर्च कीजिए। उसके आगे 15 डिजिट होंगे, आपको उन्हें कॉपी करना होगा और उसके बाद आपको https://www.facebook.com/15 में वो डिजिट डालने होंगे।

Instagram पर होगा अब नया फीचर , यूजर्स को मिलेगा रिपोस्ट का ऑप्शन

LIVE TV