KKR के सामने बड़ी दुविधा: कप्तान मॉर्गन पर लगा 12 लाख का जुर्माना, जाने पूरा मामला

बीते दिन यानी बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स को चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल का मैच खेला गया। जिसमें केकेआर एक बड़ी मुसीबत में पड़ चुका है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीएसके से मिली हार के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस पर आईपीएल की ओर से एक आधिकारिक बयान भी जारी हुई है।

यदि बात करें आईपीएल द्वारा जारी किए गए बयान की तो उसने कहा कि, “कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के आरोपी पाए गए। टीम का आईपीएल आचार संहिता के तहत इस सत्र का यह धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला मामला है इसलिए 12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है।” इस से साफ हो जाता है कि आईपीएल के संशोधित नियमों के अनुसार धीमी ओवर गति के पहले मामले में टीम के कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

LIVE TV