Kisan Tractor Rally: दिल्ली में किसानों के उपद्रव पर भड़कीं कंगना, बोलीं- आंदोलन के सपोर्टर्स को जेल में डाल दो

किसानों ने ट्रैक्टर परेड की आड़ में लाल किले में घुसकर वहां खालिस्तानी झंडा फहराया। इस उपद्रव की तुलना इसी महीने अमेरिका में हुए कैपिटल उपद्रव से की जा रही है। हालांकि कंगना का मानना है कि इस पूरे मामले के पीछे उन समर्थकों का हाथ है जो किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दिलजीत दोसांझ और प्रियांका चोपड़ा से भी सवाल किया है।

एक वीडियो जारी कर कंगना ने किसान आंदोलन के सपोर्टर्स को जेल में डालने की बात कही है। साथ उनकी संपत्ति और संसाधन भी जब्त करने की सलाह सरकार को दी है।

कंगना की दिलजीत दोसांझ से जमकर कहा-सुनी हुई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर। तब से ही वे इस मामले में दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा जैसे लोगों को दोषी मान रही हैं। पोस्ट में वे लिखती हैं- आप दोनों को इस तस्वीर का मतलब समझाना होगा। आज पूरी दुनिया हम पर हंस रही है। मुबारक हो, यही चाहिए था तुम लोगों को।

कंगना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- हर महीने होने वाले खून-खराबे और दंगों से थक गई हूं। दिल्ली, बेंगलुरु और अब फिर दिल्ली। दिल्ली पुलिस लट्‌ठ बजाओ। वीडियो में वे कह रही हैं- गणतंत्र दिवस पर जो तस्वीरें लाल किले से आ रही हैं उन्होंने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। ये सब उन सबके सामने हो रहा है जो इस कथित किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रहे थे। उन समर्थकों को जेल में डालो। उन्हें सजा मिलनी चाहिए। आखिर इस घटना पर कोई तो प्रतिक्रिया होनी चाहिए। मजाक बनकर रह गया है ये देश, इसका सुप्रीम कोर्ट, इसकी गवर्नमेंट, सब मजाक बन के रह गया है।

LIVE TV