आज होगी एसकेएम की बैठक, खत्म हो सकता है साल भर से चल रहा किसान आंदोलन
केंद्र सरकार व किसानों के मध्य लगातार बदलते माहौल के बीच एक बार फिर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के सदस्य कुंडली बॉर्डर पर जुटेंगे। एसकेएम इस बैठक में अहम निर्णय ले सकता है। इस माहौल में सभी की नजरें इस बैठक पर ही टिकी हुई हैं। वहीं मोर्चा नेताओं के मुताबिक वह सरकार के रुख को देखते हुए आगामी फैसला लेंगे। लेकिन अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वह आंदोलन जारी रखने का एलान करें देंगे।
किसान आंदोलन के मामले में तीन कृषि कानूनों की वापसी को बड़ी विजय माना जा रहा है। पंजाब के किसानों ने कृषि कानूनों के रद्द होने पर जश्न मनाया जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार एमएसपी सहित जिन 6 मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है वह जब तक पूरे नहीं हो जाते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इसी दौरान कई सरकार के मांगों पर सकारात्मक रवैये को देखते हुए माना जा सकता है कि सरकार किसान आंदोलन को लेकर नरम रुख अपना सकती हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और सरकार के किसान आंदोलन को लेकर जल्द समझौते की उम्मीद जगी है। आज दिल्ली में ऑल इंडिया किसान सभा के दफ्तर में संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी के सदस्यों की बैठक होगी और आगानी निर्णय होगा। अब सरकार के जवाब पर निर्भर होगा कि आंदोलन का समाधान क्या होगा।
किसान नेताओं ने 3 बिंदुओं पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है और इसके बाद फिर से बैठक करने का निर्णय लिया है। कमेटी के सदस्यों ने पत्रकारों से बातचीत कर यह साफ-साफ बताया है कि जिन 3 मुद्दों पर पेंच फंसा है, उन पर सहमति के बाद ही किसान आंदोलन वापस लेने पर विचार करेंगे। सरकार ने लिखित प्रस्ताव भेजकर अच्छी पहल की है। अब लगता है कि जल्द ही सभी मुद्दों पर बाकी सहमति बनाने का प्रयास करेगी।