Kisan Andolan: राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, कृषि कानूनों पर जारी करेंगे पुस्तिका
केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं किसानों का समर्थन लगातार विपक्ष कर रही है। इसी कड़ी में सबसे अहम नाम कांग्रेस के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी का है।
बता दें कि राहुल सरकार से किसानों को न्याय दिलाने के लिए लगातार हमला बोल रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी आज यानी मंगलवार को दिल्ली में मौजूद पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। राहुल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों की एक पुस्तिका जारी करेंगे।