राहुल के समर्थन में उतरे ‘किंगमेकर’, एक ऐलान ने छुड़ाए भाजपा के पसीने
नई दिल्ली| राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने बड़ा ऐलान किया है. लालू ने राहुल गांधी को आने वाले वक्त का सबसे बड़ा नेता और 2019 के आम चुनाव में विपक्षी दलों का प्रमुख चेहरा बताया है. लालू ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी गैर बीजेपी दलों की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. मेरी पार्टी और खुद मेरा समर्थन राहुल के साथ है.
लालू यादव का ऐलान
अपने इस ऐलान के दौरान लालू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर दिखे. उन्होंने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि गुजरात में भाजपा पूरी तरह से फेल हो गई है. भाजपा की हार तय है. नरेंद्र मोदी राम के नाम पर वोट मांग रहे हैं. ध्रुवीकरण की कोशिश हो रही है.
बता दें कि, राहुल ने गत सोमवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 89 सेटों में अपना परचा भरा था. ये सभी पर्चे सही पाए गए हैं और जल्द ही राहुल की ताजपोशी होने वाली है.
यह भी पढ़ें: NSG सदस्यता पर दिखा याराना, भारत के पुराने दोस्त ने दिया चीन-PAK को झटका
इससे इतर भाजपा ने राहुल पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. गुजरात चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और भाजपा में जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ी हुई है. बुधवार को इसी के चलते भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हाराव ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसी और जिलानी से हाथ मिला लिया है. राहुल गांधी निश्चित रूप से एक “बाबर भक्त” और “खिलजी के रिश्तेदार” हैं.
इसके बाद भाजपा के ही एक और दिग्गज नेता साक्षी महराज आगे आए और राहुल को खिलजी की औलाद बता डाला था.
यह भी पढ़ें: पाटीदारों के ‘पटेल’ की पांच और विवादित वीडियो जारी
साक्षी महाराज ने कहा था कि एक तरफ राहुल मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं वहीं उनकी पार्टी के कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में मंदिर का विरोध कर रहे हैं. राहुल गांधी खिलजी की औलाद लगते हैं. अगर 2019 से पहले मंदिर भी बना तो देश के साथ अन्याय होगा.
नरसिम्हा और साक्षी महाराज की इन बातों पर झल्लाई कांग्रेस पार्टी ने बखूबी जवाब दिया था. कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया कि बीजेपी नेताओं के प्रवक्ता के बयान को देखें तो उनके लिए सबसे अच्छी जगह पागलखाना है. उन्हें अपने दिमाग का इलाज करवाना चाहिए.