जाने वो कौन है जिसके प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए स्विंग के सुल्तान

स्विंग के सुल्ताननई दिल्ली। चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए दोनों ही परिस्थितियों में पहाड़ की तरह खड़े रहने वाले स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार जीवन के सबसे पवित्र रिश्ते में बंधने जा रहे है। खबर के मुताबिक बुधवार को भुवि ने अपनी ‘बेटर हाफ’ नुपूर नागर से सगाई कर ली है। इसके अलावा ज्यादा समय न गवाते हुए भुवि ने दिसंबर में ही नुपूर से शादी करने का मन भी बना लिया है।

वीरू ने खोला नेहरा की ‘जवानी’ का राज, कहा- ऐसा तेंदुलकर ने भी किया था

भुवि और नुपूर  ने नोएडा में एक दूसरे को अंगूठी पहनाई। इस दौरान दोनों के घर वाले भी मौके पर मौजूद थे। बता दें कि भुवि की मंगेतर नुपूर उनकी पड़ोसी और एक बचपन की दोस्त है। दोनों मेरठ के गंगानगर में एक साथ पले बढ़े हैं। इसके अलावा एक तरफ जहां भुवि टीम इंडिया की स्विंग के सुल्तान है, तो वही नुपूर भी पेशे से इंजिनियर है।

नुपूर की शुरुआती पढ़ाई देहरादून से हुई है। फिर नुपूर ने मेरठ में मवाना रोड स्थित जेपी एकेडमी में सातवीं से 12वीं क्लास तक पढ़ाई की। 2010 में 12वीं पास करने के बाद नुपूर ने नोएडा से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। वह नोएडा में ही जॉब कर रही हैं।

कल तक जिस क्रिकेटर के पास नहीं थे खाने को पैसे, आज धोनी जैसा हो रहा नाम   

इसके अलावा भुवी के पिता किरन पाल सिंह और नुपूर के पिता यशपाल सिंह नागर साथ में पुलिस सेवा से बतौर दरोगा सेवानिवृत्त हुए हैं।

LIVE TV