ट्रंप से मुलाकात के दौरान बड़ा ‘खेल’ करने की तैयारी में तानाशाह!

वाशिंगटन| अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन को अगले माह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान किसी भी तरह के षडयंत्र के प्रति चेताया है। ‘फॉक्स न्यूज’ के साथ साक्षात्कार के दौरान पेंस ने कहा, “अगर डोनाल्ड ट्रंप के साथ कोई षडयंत्र होता है तो किम जोंग उन के लिए बड़ी गलती होगी।”

किम जोंग उन
‘बीबीसी’ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, पेंस ने यह भी कहा कि ट्रंप 12 जून को होने वाले सम्मेलन को छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : नए प्रतिबंधों की घोषणा को लेकर अमेरिका पर भड़का ईरान, दे दिया करारा जवाब

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की टिप्पणियों के बाद बैठक से अलग होने की धमकी दी थी।

बता दें कि बोल्टन ने सुझाव दिया था कि उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए ‘लीबिया मॉडल’ का पालन करना चाहिए जिसके बाद यह प्रतिक्रिया आई।

यह भी पढ़ें : अरुणाचल सीमा के पास खनन की खबरों को चीन ने बताया ‘आधारहीन’

लीबिया के पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफी ने 2003 में पश्चिमी शक्तियों के साथ एक समझौता किया था, जिसके तहत देश पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के बदले उसने अपने परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने पर सहमति जताई थी। इसके आठ साल बाद वह पश्चिमी देशों के समर्थित विद्रोहियों के हाथों मारे गए थे।

LIVE TV