
इंटरनेट में Nillu Nillu Challenge ने तहलका मचाया हुआ है। इस चैलेंज में 2004 में आई फिल्म ‘Rain Rain Come Again’ के गाने का इस्तेमाल किया गया है। इंटरनेट में वायरल होने के बाद सबसे ज्यादा यह चैलेंज केरल में किया जा रहा है, जिससे वहां कि पुलिस को खासी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है।

इस चैलेंज को करने वाले लोग सड़कों पर चलती गाड़ियों के सामने आकर डांस कर रहे हैं और नीलू-नीलू गाना गा रहे हैं। डांस करने के दौरान इन लोगों के हाथ में ताड़ के पत्ते (Palm Leaves) भी होते हैं। इनमें से कई लोग डांस के दौरान हेलमेट लगा रखते हैं।
फिलहाल इस वीडियो को टिक-टॉक (Tik Tok) पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले लड़के गाड़ी को रोकते हैं और उसके सामने डांस करने लगते हैं। ये चैलेंज इतना पॉपुलर हो गया कि विष्णु उन्नीकृष्णन जैसे स्टार्स भी इस चैलेंज को करते देखे गए हैं।
इंटरनेट में वायरल होने के बाद यह चैलेंज केरल में काफी पॉपुलर हो गया है और इसे हर गली में किया जा रहा है। लेकिन इस चैलेंज ने केरल पुलिस की नींद उड़ा दी है। ऐसे में कोई दुर्घटना न हो जाए इसके लिए केरल पुलिस ने इंटरनेट के जरिए ही लोगों को आगाह कर रही है।
केंद्र ने बुलेट ट्रेन गलियारे से नासिक को जोड़ने का प्रस्ताव ठुकराया
देखने भी काफी फनी सा दिखने वाला यह चैलेंज असल में काफी खतरनाक है। इस चैलेंज में एक ओर जहां चैलेंज को अंजाम देने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं वहीं दूसरी तरफ रोड़ में चलती गाड़ियां भी सड़क हादसे का शिकार हो सकती हैं।
जिसमें जान-माल का भी काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में केरल पुलिस ने भी एक फनी वीडियो बनाकर लोगों को सावधान करने की कोशिस की है। पुलिस के इस वीडियों में दिखाया गया है कि चैलेंज में लोगों को क्या-क्या भुगतना पड़ सकता है।