Kia Sonet से लेकर Hyundai Venue तक, ये हैं 7 लाख से भी कम कीमत की एयर प्यूरीफायर वाली कारें

भारत में कोरोनावायरस और वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे में लोग बाहर निकलते समय अपनी कार के शीशे बंद ही रखते हैं, इसके बावजूद सांस लेने में दिक्क्त की समस्या हो जाती है। ऐसी स्थिति में एयर प्यूरीफायर होना बेहद जरूरी होता है। मार्केट में वैसे तो कई एयर प्यूरीफायर वाली कारें उपलब्ध हैं लेकिन हम आज आपको भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती एयर प्यूरीफायर वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाती हैं।

Hyundai Venue: Hyundai Venue की कीमत 6.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें ग्राहकों को 3 इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें पहला, 1.2 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है और तीसरा 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है। ये एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो भारतीयों को काफी पसंद आई है। बेहतरीन परफॉर्मेंस और इंजन के अलावा इस कार में एयर प्यूरीफायर भी लगाया गया है जो केबिन की हवा को साफ़ करता है। इसके साथ ही कार में एबीएस, ISOFIX, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

Kia Sonet: Kia Sonet भी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे आप 6.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आपको बता दें कि सॉनेट हाईटेक फीचर्स से लैस है जिनमें डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ISOFIX, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai i20 2020: 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर का U2 CRDi डीजल इंजन और 1.0-लीटर का टर्बो GDi पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है। इस कार को हाल गई में लॉन्च किया गया है। Hyundai i20 पहली हैच बैक कार है जो एयर प्यूरीफायर के साथ मार्केट में उतारी गई है। इस कार में ग्राहकों को ब्लू लिंक कार तकनीक, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल और बोस प्रीमियम साउंड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार की कीमत 6.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

LIVE TV