फटकार के बाद खाप की ‘सुप्रीम’ धमकी, बंद कर देंगे लड़कियों को जन्म देना

नई दिल्ली। खाप पंचायत को दूसरी जाति और दूसरे धर्म में शादी का विरोध करने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई गई थी। इसके बाद अब खाप पंचायत ने भी सुप्रीम कोर्ट को धमकी दी है।

सुप्रीम कोर्ट को धमकी

देश की सबसे बड़ी अदालत की सख्ती के बाद खाप पंचायत ने आंखे दिखाते हुए कहा है कि उनकी प्राचीन संस्कृति में कुछ भी हस्तक्षेप किया को वो लड़कियों को जन्म देना बंद कर देंगे।

सुप्रीम कोर्ट को धमकी देते हुए बालयान खाप के प्रमुख नरेश टिकैत ने कहा है कि, वो सभी सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं लेकिन वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे कि उनकी पुरानी परंपरा और संस्कृति में सुप्रीम कोर्ट या फिर कोई और हस्तक्षेप करे। अगर ऐसा होता है तो वो लड़कियों को जन्म देना बंद कर देंगे।

लड़कियों को नहीं देंगे ज्यादा शिक्षा

सुप्रीम कोर्ट को धमकी देने के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो लड़कियों को कभी इतना नहीं पढ़ाएंगे कि वो अपने फैसले खुद लेने लगें।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि खाप पंचायत एक ही गोत्र, अंतरजातीय और अंतरधार्मिक शादी करने पर ऑनर किलिंग का सहारा ले रही हैं।

कोर्ट ने कहा था कि, कोई खाप, समाज या माता-पिता बालिगों को किसी के साथ प्रेम विवाह करने से रोक नहीं सकते हैं। जब देश में किसी भी अवैध विवाह को रोकने के लिए कानून हैं तो खाप पंचायतों को कानून हाथ में लेकर समाज का रखवाला बनने की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने सरकार को खाप पंचायतों से डर वाले जोड़ों की सुरक्षा देने का भी आदेश दिया था।

LIVE TV