
इन दिनों भारत में इंटरनेट सेंसेशन के तौर पर तंजानिया के किली पॉल बने है, जो अक्सर अपने इंस्टग्राम अकाउंट से भारतीय गानों पर डांस और लिप- सिंक के वीडियो डालते रहते है| जिसकी वजह से भारत में भी उनकी काफी फैन फॉलोइंग हो गई है| इन वीडियोज के जरिए ही तंजानिया के किली पॉल आज सोशल मीडिया स्टार (Tanzania boy Kili Paul) बन चुके है|

किली पॉल को बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड की फिल्में ज्यादा पसंद है, इसलिए वह टॉलीवुड के गानों पर लिप सिंक करके इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते रहते हैं | इस समय किली पॉल पर कन्नड़ फिल्म ‘KGF Chapter 2 का भूत सवार है| अभी यह फिल्म हाल ही में रिलीज़ हुई है| किली पॉल ने इस फिल्म के डायलाग को अपने अंदाज़ में लिप सिंक करके इंटरनेट पर वायरल कर दिया है|

इस फिल्म के डायलाग को लिप सिंक करने के दौरान किली पॉल ने एक्टिंग करके अपने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है| इस वीडियो में खास बात है कि किली पॉल आमतौर पर पारम्परिक मसाई कपड़ों में ही वीडियो बनाया करते है, लेकिन इस वीडियो के लिए कुछ अलग हटकर किया है| उन्होंने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के फेमस डायलॉग पर लिप-सिंक के लिए सूट पहना हुआ है. सूटबूट में वह काफी लाजवाब लग रहे हैं|
किली पॉल का यह वीडियो उनके बाकी वीडियो से बिलकुल हटकर है| जब वह वीडियो में फिल्म के डायलाग को लिप सिंक कर रहे होते है , उस समय में उनके अंदाज़ देखने लायक है| वीडियो देखने के बाद आप भी किली पॉल के एक्टिंग की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे|