अमेरिका ओपन : जीत हासिल कर पहली बार सेमीफाइनल में कीज

अमेरिका ओपनन्यूयॉर्कअमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी मेडिसन कीज ने जीत हासिल करते हुए साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कीज ने इस्टोनिया की काया कानेपी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी। उल्लेखनीय है कि कीज ने पहली बार अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कीज ने 68 मिनट के भीतर कानेपी को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। किसी टूर्नामेंट में ये दोनों खिलाड़ी दूसरी बार आमने-सामने आईं।

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत पहली बार 2015 में मेड्रिड ओपन में हुई थी, जहां कानेपी ने कीज को पहले दौर में ही मात देकर बाहर कर दिया था।

कीज का सामना अब सेमीफाइनल में हमवतन कोको वांडेवेघ से होगा। कोको ने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा को मात 7-6 (4), 6-3 से मात दी।

कीज और कोको तीसरी बार पेशेवर खिलाड़ियों के तौर पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। हालांकि, कीज ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में 2-0 की बढ़त बना रखी है।

अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्यअड्डे पर आत्मघाती हमला, 3 घायल

मुंबई ब्‍लास्‍ट : खत्म हुआ 24 साल का इंतजार, आ गया कोर्ट का फैसला

LIVE TV