केजरीवाल ने की मोदी सरकार की निंदा, कहा- टीडीपी सांसदों की गिरफ़्तारी दुर्भाग्यपूर्ण

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के 21 सांसदों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निदा की है। टीडीपी सांसद आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री आवास की तरफ जुलूस निकाल रहे थे।

केजरीवाल

उन्होंने कहा, “टीडीपी सांसदों द्वारा की जा रही मांग पूरी तरह से सही है। यह दुखद है कि जब सांसद उनसे मिलने गए तो सम्मानित सांसदों को जेल भेजा गया।”

यह भी पढ़ें:- नाना ने कांग्रेस और लोकतंत्र पर दिया बड़ा बयान, भाजपा को चुभेगा जरूर

मुख्यमंत्री ने सांसदों से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, “यह लोकतंत्र नहीं है, यह सही नहीं है। यह अहंकार है। हम इसकी आलोचना करते हैं और उनकी मांग का पूरी तरह समर्थन करते हैं।”

सभी सांसदों को पुलिस ने रेस कोर्स रोड से हिरासत में ले लिया और उन्हें एक बस में भर दिया गया। सांसद रेस कोर्स रोड से प्रधानमंत्री आवास की तरफ जा रहे थे। इन सांसदों में पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू व जे.सी. दिवाकर रेड्डी भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें:- गुस्से से लाल-पीले युवक ने हार्दिक पटेल को कर दिया नीला, हुआ गिरफ्तार

बता दें टीडीपी ने इसी तरह का एक विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मिलने के लिए समय पाने में विफल रहने के बाद उनके चैम्बर पर किया था। उन्हें बलपूर्वक हटाया गया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV