
टेलीविजन की दुनिया में सबसे चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर दर्शकों के लिए हाजिर हो गए हैं। इस शो को लेकर पहले कई सवाल खड़े हो रहे थे जबकि काफी विवादों के बाद एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति अपने दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस शो को पिछले कई सालों से अमिताभ बच्चन हॉट करते हुए आ रहे है। और इस बार भी वही होस्ट कर रहे हैं लेकिन इस बार का शो कुछ बेहद ही खास है इस बार के शो में जो कंटेस्टेंट आ रहे हैं उनके संघर्ष की कहानी सुनकर लोग प्रेरित हो रहे हैं और लोगों का वह दिल जीत रहे हैं।

दरअसल मंगलवार को एपिसोड में अपने आप में खास रहा। इस बार शो के अंदर तीन कंटेस्टेंट ने भाग्य आजमाया। सबसे पहले हॉट सीट पर बैठने की बारी तेलंगाना की सबीता रेड्डी की आई। वह सोमवार को भी खेली थीं और 80 हजार तक जीत चुकी थीं। लेकिन मंगलवार के दिन वे ज्यादा पैसे नहीं जीत पाई और मात्र 1,60,000 रुपये लेकर घर लौट गई गईं।
उसके बाद से अगली बारी एक कारपेंटर की आई और उन्होंने बढ़िया खेला। वे सिर्फ नौंवी तक पढ़े थे लेकिन उनकी नालेज अच्छी थी इसलिए वे शो के अंदर से 6,40,000 रुपये जीत कर गये।
उसके बाद महाराष्ट्र से आईं अस्मिता माधव गोरे की बारी हॉट सीट पर बैठने के लिए आई। वह एक स्टूडेंट हैं। उनका संघर्ष के बारे में जानकर बिग बी भी इमोशनल हो गये।
दरअसल उन्होंने बिग बी को बताया कि उनके पिता बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं, वहीं उनकी मां भी सिर्फ एक आंख से देख पाती हैं। ऐसे में अब अस्मिता ही अपने माता-पिता की श्रवण कुमार हैं। वह उनका अच्छे से ख्याल रखती है। उन्होंने बिग को ये भी बताया कि उसके पैरेंट्स ही उसके लिए सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं। उनकी बातें सुनकर बिग बी भी भावुक हो गए। कंटेस्टेंट के पिता का संघर्ष जान उनकी आंखों में आंसू आ गए। वे भावुक होकर सिर्फ इतना ही बोल पाए- हमे बहुत खुशी होती है ऐसे लोगों से मिलकर।