KBC के 20 साल: अमिताभ बच्चन ने व्यक्त किया लोगों का आभार, देखें तस्वीर

 मुबई। महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर आये दिन अपने पोस्ट शेयर कर फैंस से जुड़े रहते हैं। अब उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया है। इसमें महानायक ने केबीसी के 20 साल होने पर जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया है।

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस बात का खुलासा किया था कि वो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अगले सीजन की शूटिंग करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। अब उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है। वहीं, बिग बी ने केबीसी के 20 साल होने पर एक पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा आपके बिना नहीं हो सकता था।

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘काम पर वापस आ गया हूं। नीले रंग की पीपीई किट पहने लोगों के बीच केबीसी 12 साल 2000 में शुरुआत की थी और अब 2020 है यानी 20 साल हो गए होस्ट करते-करते। क्या वक्त बीता…’ इस पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में क्रू मेंबर्स पीपीई किट पहने अपना-अपना काम करते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि बीते दिनों अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रोमो की शूटिंग शुरू करने के लिए काफी सारी तैयारियां की गई हैं और अधिकतम सुरक्षा उपायों के साथ इसे कैसे किया जाना है इसके लिए ‘केबीसी’ के अपने खुद के प्रोटोकॉल हैं। जिंदगी पहले की तरह तो अब नहीं होगी..शायद..महामारी के इस दौर में हमें ऐसे ही रहना है।

गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था। जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे। जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था। जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे।

LIVE TV