एक और युवक ने अपनाई फुटबॉलर माजिद की राह, आतंक को कहा गुडबाय

आतंकश्रीनगर। माता-पिता की अपील के गुहार के बाद जम्मू-कश्मीर का एक और लड़का आतंक का रास्ता छोड़ अपने घर आ गया है। अभी कुछ दिनों पहले ही  फुटबॉल खिलाड़ी से आतंकवादी बने माजिद खान ने भी अपनी मां की अपील के बाद आतंक की दुनिया से मुह मोड़ कर घर वापस लौटा था।

‘भारत और चीन के पास शांति से रहने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं’

जम्मू एंड कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘अभिभावकों की अपील के बाद एक और युवक दक्षिण कश्मीर स्थित अपने घर लौट आया है’।  हालांकि अभी सुरक्षा कारणों के चलते उस युवक के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि युवक की पहचान का खुलासा तभी किया जाएगा जब उसकी जान पर कोई खतरा न हो’।

इस बीच एक अन्य वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शोपियां जिले के कापरिन इलाके के एक युवक का परिवार अपने बेटे आशिक हुसैन भट्ट से घर वापसी की अपील करता नजर आ रहा है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सोमवार को घर वापस लौटा वह युवक भट्ट है या नहीं।

ध्यान रहे ! नहीं पूरा किया ये ख़ास काम तो बंद हो जाएगा SBI एकाउंट  

उल्लेखनीय है कि चिनार कोर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधू ने रविवार को स्थानीय आतंकवादियों से पाकिस्तान की ओर से युद्ध में भाग लेकर हिंसा का रास्ता अपनाने के बजाय इसे छोड़ कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की बात कही थी।

तीन दिन पहले ही माजिद ने किया था आत्मसमर्पण

सोशल मीडिया पर घर लौट आने की मां की गुहार संबंधी वीडियो जारी होने के ठीक अगले ही दिन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ एक प्रसिद्ध फुटबॉलर माजिद ने सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।

बता दें बीते 14 नवंबर को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में माजिद के फंसे होने की खबर सुनकर उसके पिता इरशाद अहमद खान को दिल का दौरा भी पड़ा था।

LIVE TV