हैरत भरी खबर, कश्मीर में इंसान नहीं स्मार्टफोन ने छीने हथियार!

श्रीनग| जम्मू एवं कश्मीर में हथियार छीनने की बढ़ती घटनाओं के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल व काम के प्रति लापरवाही भरा दृष्किोण जिम्मेदार पाया गया है। सशस्त्र पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक ए.के.चौधरी ने गुरुवार को एक विस्तृत आदेश में कहा, “यह पाया गया है कि हाल में ड्यूटी पर तैनात पहरेदार सिपाहियों से हथियार छीनने की जो घटनाएं सामने आईं हैं, वे उनके ज्यादातर समय में स्मार्टफोन में लगे रहने से हुई है। इस तरह से वे अपनी ड्यूटी से समझौता कर रहे हैं।”

जम्मू एवं कश्मीर

जम्मू एवं कश्मीर में हालत चिंताजनक

उन्होंने कहा, “यह प्रवृत्ति काफी बढ़ी है और इसके परिणामस्वरूप राज्य में खासतौर से घाटी में पुलिसकर्मियों के हथियार छीनने/हत्या की घटनाएं हुई हैं।”

उन्होंने कहा, “सभी गार्ड कर्मियों को स्टैंडिंग ड्रिल का पालन सुनिश्चित करना होगा।”

यह भी पढ़ें: इन चीजों को खाया तो मिट्टी में मिल जाएगी आपकी ‘जवानी’

इस आदेश में सिपाहियों के लिए ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है और यह भी कहा गया है कि इस तरह की ड्यूटी के लिए मानक निर्देशों के अनुसार हथियार गार्ड के शरीर से जंजीर से बंधा होना चाहिए।

LIVE TV