करवा चौथ के दिन पत्नियों को गिफ्ट में मिलेगा शौचालय
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाने के लिए एक गांव की महिलाओं ने करवा चौथ पर अपने पतियों से उपहार में शौचालय की मांग की। महिलाओं की इस अनूठी मांग को स्वीकार कर पुरुषों ने भी महिलाओं के लिए शौचालय बनवा लिए हैं। जिन्हे करवा चौथ के दिन विधिवत रूप से पत्नियों को भेंट किये जायेंगे। प्रशासन ने भी महिलाओं की अनूठी पहल को सराहा है।
करवा चौथ पर गिफ्ट
यूपी में सरकार चलाएगी ‘मिशन इंद्रधनुष’, 4 महीनों में 11 लाख से अधिक बच्चों का होगा टीकाकरण
टीवी के सरकारी विज्ञापन में महिलाओं की शौचालय बनवाने की जिद तो अकसर देखने को मिलती रही है लेकिन हकीकत में ऐसा देखने को नहीं मिलता है। बिजनौर जिले के नहटौर ब्लॉक के खुशहालपुर भटियाना गांव में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिल रहा है।
विकास का मतलब कंक्रीट का जंगल खड़ा करना नहीं : सीएम योगी
गांव की दस महिलाएं ऐसी हैं जिनके घरों में शौचालय नहीं हैं इसलिए उन महिलाओं ने अपने पतियों से करवा चौथ पर उपहार में शौचालय मांगा है। महिलाओं की मांग को सहर्ष स्वीकार कर पुरुषों ने भी शौचालय रुपी इज़्ज़तघर बनवा लिए हैं। जिन्हें विधिवत रूप से करवाचौथ के दिन ही उपहार के तौर पर भेंट किया जायेगा।