कर्नाटक के नाटक का कुछ पता नहीं, मै तो सामाजिक कार्यो में लगा हूं- बाबा रामदेव

रिपोर्ट- अहमद हसन

जौनपुर। तीन दिवसीय योग शिविर में भाग लेने आए योग गुरू बाबा रामदेव से जब मीडिया द्वारा कर्नाटक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने  कहा कि आजकल मैं सामाजिक कार्यो में अधिक व्यवस्त हूं इस लिए मुझे अभी कर्नाटक के राजनीति का नाटक समझ में नही आ रहा है।

बाबा रामदेव

राम मंदिर मसले पर उन्होने ने कहा कि मै राम मंदिर को राजनीतिक मुद्दा नही मानता बल्कि इसे राष्ट्रीय मुद्दा मानता हूं। अयोध्या, काशी और मथुरा मामले को जान बूझकर विवाद के रूप में खड़ा किया गया है। यह किसी गौरवशाली राष्ट्र के लिए शोभनीय नही है। इस लिए शासको को चाहिए जो भी राष्ट्र के सम्मान के लिए उचित बनता हो वह कार्य शीघ्र करें।

जिन्ना मामले पर रामदेव ने कहा कि जिन्ना भारत के एकता, अखण्डता और राष्ट्रीय एकता का प्रतिक नही हो सकता उसने भारत की एकता, अखण्डता और राष्ट्रीय एकता को खण्डित किया है। वह भारत के लिए आर्दश हो ही नही सकता वह पकिस्तान के लिए आर्दश हो सकता है लेकिन भारत के लिए नही है।

यह भी पढ़े: सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायक के साथ की रणनीतिक बैठक, बीजेपी को घेरने की पूरी तैयारी

योग गुरू बाबा रामदेव जौनपुर में आयोजित 19 मई से 21 मई तक आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर में भाग लेने के लिए आये हुए है। आज देर शाम वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय में प्रेस कांफ्रेस को सम्बोधत किया।

LIVE TV