Kareena Kapoor Khan’s Pregnancy Bible विवादों में घिरा, सर्व ईसाई समाज ने कहा-‘बाइबिल शब्द हटाओ’

फरवरी में अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म देने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने प्रेग्नेंसी अनुभवों पर एक किताब लिखी है। एक्ट्रेस ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ के साथ लेखक के तौर पर अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।


लेकिन, एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी अनुभवों पर लिखी इस किताब के नाम को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। करीना कपूर खान की किताब पर ईसाई समाज ने नाराजगी व्यक्त की है और इस किताब का नाम बदलने की मांग की है। ईसाई समाज ने इसे लेकर मध्य प्रदेश जबलपुर के ओमती थाने में FIR भी दर्ज कराई है और पुलिस के समक्ष ज्ञापन दिया है।

क्या है पूरा मामला

करीना कपूर खान की किताब पर ईसाई समाज ने नाराजगी व्यक्त की है। समाज का आरोप है कि किताब के शीर्षक से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की गई है।
अपनी शिकायत में सर्व ईसाई समाज ने लिखा है- ‘करीना कपूर खान ने अपनी गर्भावस्था पर एक किताब लिखी है, जिसका नाम प्रेग्नेंसी बाइबिल है। हम उनके इस काम की निंदा करते हैं, इन्होंने हमारे ग्रंथ का नाम जोड़कर हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की है। हमारी मांग है कि पुस्तक से बाइबिल शब्द हटाया जाए और एफआईआर दर्ज की जाए.’

LIVE TV