इज्जत के नाम पर दूसरी मां को बदनाम करने उतरी करणी सेना
जयपुर। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के पुरजोर विरोध के बावजूद फिल्म रिलीज हो गई लेकिन इसके साथ ही श्री राजपूत करणी सेना ने ऐलान किया है कि वे भंसाली की मां पर फिल्म बनाएंगे और इस फिल्म का नाम ‘लीला की लीला’ होगा।
चित्तौड़गढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए करणी सेना के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह खांगरोट ने कहा कि इस फिल्म का निर्देशन अरविंद व्यास करेंगे और इसकी पटकथा लेखन पर काम शुरू हो चुका है।
अगले 15 दिनों में फिल्म का ‘मुहूर्त’ होगा और यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
करणी सेना के नेता के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होगी।
यह भी पढ़ें: ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ के पहले गाने में दिखा दिलजीत का टशन
उन्होंने कहा, “भंसाली ने हमारी मां पद्मावती का अपमान किया है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें इस पर गर्व महसूस हो।”
उन्होंने कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी हर किसी को है इसलिए उनके पास भी यह अधिकार है।