‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ के पहले गाने में दिखा दिलजीत का टशन
मुंबई। मल्टीस्टारर फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ का पहला गाना ‘पैंट में गन’ लॉन्च हो गया है। फिल्म के पहले गाने में IIFA का रेड कापेर्ट और मेन इवेंट की झलक देखने को मिली है। पहले गाने को दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया है।
गाने में दिलजीत IIFA के स्टेज पर गाना गाते हुए डांस कर कर रहे हैं। गाने के दौरान कई बॉलीवुड स्टार्स दिखे हैं। इस गाने को खुद दिलजीत ने गाया है। इसका कम्पोजीशन साजिद-वाजिद ने किया है। फिल्म के ट्रेलर में भी इस गाने के बोल सुनने को मिले थे।
गाने से पहले फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हो चुका है। उससे पहले सोशल मीडिया पर करण जौहर ने एक वीडियो शेयर कर अपकमिंग मल्टीस्टारर फिल्म की घोषणा बिल्कुल ही अलग स्टाइल में की गई थी। वीडियो के बाद फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है।
‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ एक कॉमेडी फिल्म है। यह इंडिया की पहली ऐसी फिल्म है जो 3D में रिलीज होने वाली है। इसे जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इससे करण जौहर एक बार फिर एक्टिंग करते नजर आएंगे। न केवल करण बल्कि इस फिल्म से दो साल बाद लारा दत्ता भी पर्दे पर नजर आएंगी। 23 फरवरी को यह मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म ‘हिचकी’ और लंव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें: राम गोपाल वर्मा पर अश्लीलता का आरोप, दर्ज हुआ केस
‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिंहा, करण जौहर, बोमन ईरानी, लारा दत्ता और रितेश देशमुख लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में सलमान खान की मौजूदगी के भी कयास लगाए जा रहे हैं।
Iss gaane ka apna hi hai tashan! Finally the much awaited party track #PantMeinGun is out! #WelcomeToNewYork
Catch the song right here – https://t.co/U968h679N1@sonakshisinha @diljitdosanjh @karanjohar @LaraDutta @bomanirani @WizFilmsIN @poojafilms pic.twitter.com/wtVU42ly06— Sony Music India (@sonymusicindia) January 25, 2018