करण जौहर ने नहीं दिया जवाब तो होगी पांच साल जेल

मुंबईः फिल्म निर्माता करण जौहर के सिर पर मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. करण इन दिनों रियलिटी शो इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार को होस्ट कर रहे हैं. करण के साथ रोहित शेट्टी भी इस शो के होस्ट हैं.

करण जौहर

लेकिन इस शो में दिखाए जाने वाले कमला पसंद पान मसाले के ऐड को दिखाना चैनल मालिकों के साथ-साथ धर्मा प्रोडक्शन, एंडमोल प्रोडक्शन कंपनी, कमला पसंद कंपनी के लिए परेशानी बन गया है.

यह भी पढ़ेंः #Oscar nominations 2018: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने दी सभी फिल्मों को पटकनी, देखें लिस्ट

खबरों के मुताबिक, सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट (कोटपा) 2003 के तहत इन लोगों को दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी किया है. शो की शुरुआत में धर्मा प्रोडक्शन का नाम आता है. इसलिए इन्हें नोटिस जारी किया गया है. करण को इस मामले में कोटपा एक्ट का वॉयलेशन करने में उन्हें दूसरी बार नोटिस भेजा गया है. ऐसे में उन्हें 5 साल जेल और दो हजार जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ेंः ऑस्कर में नॉमिनेट हुई अली फजल और अनुपम खेर की फिल्म

नोटिस में सभी से 10 दिन में जवाब मांगा गया है. अगर समय पर जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट केस दायर करेगा.

इससे पहले भी इस शो को ‘सेरोगेटेड एड’ दिखाने का दोषी पाया गया है.

एक बयान के मुताबिक, करण ने ‘इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ के एक एपिसोड के दौरान ‘जाने तू या जाने ना’ गाया, तभी उन्होंने उस बीते वक्त को याद किया.

करण ने कहा, “मैंने स्कूल के दिनों में एक बार अपनी गायन प्रतिभा दिखाई थी. मेरी मां चाहती थीं कि मैं गायन नहीं लिखावट या किसी अन्य प्रतियोगिता में भाग लूं, लेकिन मैंने गायन प्रतियोगिता में जाने का निर्णय लिया और जब मैं रात को घर गया तो मां को रोते देखा.”

उन्होंने कहा, “तब उन्होंने मुझसे कहा, ‘बेटा, तुम जो चाहे करो लेकिन दोबारा कभी गाना मत गाना’ और मेरे सिंगिग करियर का वही अंत था.”

LIVE TV