अक्षय के कॉमेडी शो पर नहीं हुआ ‘फिरंगी’ का धमाका
मुंबई: कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म फिरंगी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इन दिनों कपिल इस फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. कपिल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में जाने वाले थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
दरअसल कपिल को अक्षय की शो में मंगलवार को जाना था.लेकिन शूटिंग शुरू होने के बाद तक कपिल नहीं आए. हाल ही में कपिल अपनी फिल्म का प्रमोशन करने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 11’ में नजर आए थें, जहां कपिल के साथ घरवालों ने काफी मस्ती की.
खबरों के मुताबिक, टीम काफी देर तक कपिल का इंतजार करती रही और फिर शूट शुरू कर दिया. उन्हें लगा कि कपिल देर में ही सही पर बाद में आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कपिल की तरफ से एक संदेश आया कि वह शो पर नहीं आ पाएंगे क्योंकि उनकी तबियत खराब है.
यह भी पढ़ें : #IFFI2017 :सुजॉय घोश के बाद इस जूरी मेंबर ने भी दिया इस्तीफा
सुनील-कपिल विवाद के बाद कपिल के लिए कुछ खास नहीं रहा है. विवाद के बाद उनकी तबियत खराब हो गई उसके बाद उन्हें अपना कॉमेडी शो भी बंद करना पड़ा. उनके सेहत को ध्यान में रखते हुए उनका शो भी बंद कर दिया गया.
शो के बंद होने के बाद कपिल और उनके फैंस को काफी उम्मीद है. फिरंगी 24 नवंबर को रिलीज होगी. कपिल इस फिल्म में इशिता दत्ता और मोनिका गिल के साथ नजर आएंगे.