गर्लफ्रेंड के साथ होटल में पकड़े गए इंस्पेक्टर, पत्नी ने की पिटाई, इंस्पेक्टर हुए सस्पेंड

कानपुर के पुलिस इंस्पेक्टर को उनकी पत्नी ने दूसरी महिला के साथ इश्क फ़रमाते हुए एक होटल के कमरे में पकड़ लिया, जहाँ वो ‘महिला शक्ति संगम’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। इस कार्यक्रम के ज़रिए कानपुर पुलिस महिलाओं को सशक्त करने की कोशिश करती है।

Inspector Arun Kumar

कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार (Arun Kumar) सोमवार (9 नवंबर) को किसी महिला के साथ इश्क फ़रमा रहे थे। इंस्पेक्टर अरुण कुमार (Arun Kumar) इलाके के होटल केडी पैलेस (K D Palace) में रुके थे, फर्रुखाबाद से उनकी पत्नी ने वहाँ आकर उनको रंगे हाथों पकड़ लिया, और पति-पत्नी में जमकर लात-घूंसे चले। इस मामले की शिकायत पत्नी ने अधिकारियों से कर दी, जिस पर पुलिस कमिश्नर ने थाना इंचार्ज से तुरंत रिपोर्ट मांगी है। इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Hotel K D Palace

फ़िलहाल, कानपुर पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है। इस मामले में होटल केडी पैलेस (K D Palace) के मैनेजर ने कहा है कि, इंस्पेक्टर अरुण कुमार (Arun Kumar) होटल में आते थे और हाथ-मुंह धोकर चले जाते थे। वहीं, थाने के अन्य पुलिस कर्मियों ने बताया कि अरुण कुमार (Arun Kumar) के साथ पूर्व में दूसरी महिला के चक्कर में मारपीट भी हो चुकी है, जिसमें उनके हाथ पर प्लास्टर चढ़ गया था।

यह भी पढ़ें – त्रिपुरा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल! सांप्रदायिक हिंसा के दोषियों को बचा रही है पुलिस?

LIVE TV