उन्नाव: झाड़ फूक के भ्रम में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, रिपोर्ट दर्ज

उन्नाव जिले के इब्राहिमबाग मोहल्ले में हत्या का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। इलाक़े में झाड़-फूंक के शक में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने सिर पर हथौड़े से वार किया। वारदात के बाद पति मौके से फरार हो गया।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक पति अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, पति ने झाड़-फूंक के शक में पत्नी की हत्या कर दी। सुबह बेटे ने चारपाई पर खून से लथपथ लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचकर एएसपी और कोतवाल ने जायजा लिया। मृतका के बेटे की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

घटना के समय घर पर बड़ा बेटा रामगोपाल और छोटा बेटा आशीष कुमार थे। मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे मृतका के बेटे ने घर का दरवाजा खुला देखा। अंदर जाकर देखने पर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई, आंगन में चारपाई पर किशन दुलारी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। नज़दीक ही खून लगा हथौड़ा और ईट पड़ी हुई थी।

मृतका के बेटे आशीष ने बताया कि उनके माता-पिता में आए दिन विवाद होता रहता था। बताया कि पिता अक्सर मां पर झाड़-फूंक कराने का आरोप लगाकर मारपीट करते थे। कुछ दिन पहली ही हुए विवाद में उसके पिता ने उसकी माँ को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

LIVE TV