कंगना रनौत ने की ‘मणिकर्णिका’ की तारीफ़, जानिए किस को बताया बेहतरीन
मुंबई| अभिनेत्री कंगना रनौत को अपनी आनेवाली फिल्म ‘माणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स पर पूरा भरोसा जताया है।
कंगना ने एक बयान में कहा, “‘माणिकर्णिका’ हमारे लिए एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है और हमारे वीएफएक्स टीम प्राइम फोकस जैसा काम कर रही है जो असाधारण है।
जानें सुष्मिता सेन के 15 साल छोटे ‘मॉडल प्रेमी’ की History
हमें हमारे टीजर में वीएफएक्स के लिए जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। हमारी वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) टीम समय के अंदर काम को पूरा करने के लिए जिस जुनून और समर्पण के साथ मेहनत कर रही है वो अनुकरणीय है।”
कंगना ने कहा, “हमारे हाथों में कुछ खास है। हम फिल्म की रिलीज के लिए बहुत उत्साहित हैं, लेकिन हमें अभी बहुत काम पूरा करना है।”
जी स्टूडियो और कमल जैन द्वारा निर्मित, ‘मणिकर्णिका : द रानी क्वीन ऑफ झांसी’ का निर्देशन राधाकृष्ण जगरलामुडी ने किया है। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।
बता दें, सन् 2000 में आई हाॅलीवुड मूवी ग्लेडिएटर और 2003 में आई टॉम क्रूज की द लास्ट समुराई के एक्शन कोरियोग्राफर निक पॉवेल ने कंगना रानोट की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में एक्शन सीन्स का डायरेक्शन किया है।
कंगना रनौत ने अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म ‘पंगा’ की शूटिंग रविवार से शुरू कर दी है. फिल्म का सेट मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगाया गया है।
टीवी के लिए ‘असाधारण कहानियां’ पर काम करेंगे ये फिल्ममेकर
यहां 20 दिनों तक फिल्म का पहला शेड्यूल शूट किया जाएगा. फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए डायरेक्टर तिवारी ने लिखा, “सीधे रास्ते में सपनों की ओर. ‘पंगा’. सिनेमा प्यार, 11.11.” अश्विनी अय्यर तिवारी ‘नील बट्टे सन्नाटा’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं. कंगना की अश्विनी के साथ यह उनकी पहली फिल्म है।