Video: अब कंगना ने AIB के सपोर्ट से ऋतिक को दिया ये जवाब

AIB के साथ कंगनामुंबई। कंगना रानौत इन दिनों अपने और ऋतिक को लेकर किए खुलासे की वजह से सुर्खियों में है। चारों ओर पर बस कंगना की बेबाकी की बात हो रही है। एक ओर जहां लोग उनकी हिम्मरत की दाद दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनपर ‘वुमन कार्ड’ के इस्तेमाल का आरोप भी लगाया है। इन सब के बावजूद AIB के साथ कंगना ने  मिलकर कुछ ऐसे किया जिसने साबित कर दिया कि उन्हें किसी की बात का कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ें: देखें: विद्या की फिल्म ‘तुम्‍हारी सुलू’ का नया पोस्‍टर लॉन्‍च

कंगना ने AIB के मिलकर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को ‘द बॉलीवुड दीवा सॉन्गम’ के नाम से रिलीज किया गया है। इस वीडियो को एक स्टोशरी की तरह पेश किया गया है। वीडियो में पेश किए गए गाने के बोल काफी बोल्ड हैं।

यह भी पढ़ें: शुरू हुआ न्यूटन का प्रमोशन लेकिन ढूंढकर लाएंगे आप

एंटरटेनमेंट की दुनिया में अबतक गानों में ऐसे बोल का इस्तेरमाल कभी नहीं हुआ है। इन गाने के जरिए कंगना के साबित कर दिया है कि वह हमेशा इतनी ही बेबाकी से अपनी बात सबके सामने रखेंगी। गाने के बोल में फेमिनिज्मत और नेपोटिज्म दोनों ही मुद्दों प्रहार किया गया है।

 

LIVE TV