कमलनाथ ने कहा कि शिवराज ‘राज’ में किसानों का सबसे ज्यादा हुआ अपमान, कैसे? वो भी जानें…

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री की ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्किल इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’, ‘स्टार्ट अप इंडिया’ योजनाओं पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि शिवराज के राज में किसानों का सबसे ज्यादा अपमान हुआ है।

कमलनाथ

कमलनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में होशंगाबाद, सिवनी, मालवा और सोहागपुर में जनसभाएं की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज समाज का हर वर्ग परेशान है। युवाओं के साथ सबसे ज्यादा धोखा किया गया है। भाजपा ने कई इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया। निवेश के बड़े-बड़े दावे किए। रोजगार को लेकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं की, लेकिन बेरोजगारी दूर होना तो दूर, बेरोजगारी और अधिक बढ़ गई।

कमलनाथ ने आरोप लगाया, “मोदी के दो करोड़ रोजगार के दावे कहां गए? मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया से किसी को फायदा पहुंचा हो, रोजगार मिला हो तो बताएं। मोदी जी फिर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। वे यहां अपने वादों पर बात नहीं करेंगे, किसानों के हित की बात नहीं करेंगे, युवाओं के रोजगार की बात नहीं करेंगे। बात करेंगे तो गुमराह करने वाली, भ्रमित करने वाली।”

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने शिवराज पर हमला करते हुए कहा, “किसान पुत्र के राज में सबसे ज्यादा अपमान किसानों का हुआ। किसान कर्ज के बोझ तले आत्महत्या को मजबूर हैं, कइयों को इस सरकार ने जेल भिजवाया, गोलियां चलवाई, उनका अपमान किया। आज प्रदेश विकास में तो नंबर वन नहीं है। लेकिन किसानों की आत्महत्या, महिलाओं से दुष्कर्म की घटना, कुपोषण और भ्रष्टाचार में नंबर वन जरूर है।”

वाह! ‘चाणक्य’… मध्य प्रदेश में एक वोट से दो सरकारें चुनने का क्या है मतलब?

कमलनाथ ने तीनों जनसभाओं में जनता से कहा, “इस भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मतदान जरूर करें। मतदाता ठान लेंगे तो 11 दिसंबर को प्रदेश में कांग्रेस का झंडा जरूर फहराएगा और विकास की एक नई इबारत लिखने की शुरुआत होगी।”

‘मामा’ ने लिया तगड़ा फैसला, पूर्व मंत्री सहित 53 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

होशंगाबाद की जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी सरताज सिह, सोहागपुर के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल पलिया, पिपरिया के हरीश बेमन, रामेश्वर नीखरा, कपिल फौजदार, सविता दीवान, काकू भाई, बलराम पटेल और हजारी लाल रघुवंशी भी मौजूद थे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV