‘मामा’ ने लिया तगड़ा फैसला, पूर्व मंत्री सहित 53 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले काम किए जाने पर गुरुवार को पूर्व मंत्री सहित 53 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

भोपाल

पार्टी सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन कर पार्टी की मुसीबत बढ़ाने वाले नेताओं को पार्टी से निकाल दिया गया है। इनमें पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया, पूर्व विधायक ब्रह्मानंद रत्नाकर और नारायण सिंह कुशवाह भी शामिल हैं।

वाह! ‘चाणक्य’… मध्य प्रदेश में एक वोट से दो सरकारें चुनने का क्या है मतलब?

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा, “पार्टी ने 53 नेताओं को निष्कासित करने का फैसला लिया है। यह निर्णय गुरुवार को लिया गया।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV